Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

याेगा सिखाने की आड़ में वह नशा बेचता था, पकड़े गए यूक्रेन के डेमिटोर का खुलासा

राजस्थान एटीएस की पकड़ में आए यूक्रेन निवासी डेमिटोर बोरकोवेट्स ने चौकान्ने वाला खुलासा किया। पूछताछ में बताया दो वर्ष पहले यूक्रेन से गोवा पहुंचा था। वहां पर कुछ समय रहा और इस दौरान कुछ लोगों से परिचय कर लिया।

जयपुर में दो वर्ष से अवैध रूप से वह श्याम नगर थाना अंतर्गत देवी नगर में रह रहा था और उस पर इंटेलिजेंस, सीआइडी और स्थानीय थाना पुलिस की नजर नहीं पड़ी। एटीएस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जयपुर में योगा सीखाने के साथ नशा करने व बेचने का काम करता था। उसके पास पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला है। गौरतलब है कि एटीएस ने मादक पदार्थ बेचने की सूचना पर आरोपी को पकड़ा था।

1.2 किलो गांजे के साथ महिला सहित 2 गिरफ्तार

ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने गांजे के साथ महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है। आरोपी चंद्रप्रकाश उर्फ प्रकाश सोनी (34) मूलतः नीम का थाना और हाल किरायेदार जयसिंहपुरा खोर का है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस ने आरोपी चंद्रप्रकाश और महिला की कार को रुकवाया और तलाशी ली तो 1.2 किलो गांजा बरामद हुआ। जांच में आया आरोपी गांजे को कच्ची बस्तियों, युवाओ और मजदूरों को बेचते थे, ऑर्डर पर कार से सप्लाई करने जाते थे। पुलिस के ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
He used to sell drugs under the guise of teaching, revealing Ukraine's demitor