Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

लाॅकडाउन के बाद चूरू-सीकर ट्रैक पर आज पहली बार दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, 12 दिन चलेगी

लॉकडाउन के करीब सवा 5 महीने बाद चूरू-सीकर ट्रैक पर शुक्रवार को बीकानेर जयपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी। आंशिक रूप से केवल 12 दिन संचालित होने वाली ट्रेन बीकानेर से जयपुर 15 सितंबर तक चलेगी। इससे चूरू जिले के यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

इस ट्रेन को परीक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया है। कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए ट्रेन पूर्णतया आरक्षित होगी। सुबह बीकानेर और शाम को जयपुर चलेगी। ये परीक्षा स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02468, जयपुर-बीकानेर प्रतिदिन 4 सितंबर से जयपुर से 5 बजे रवाना होकर 11.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02467, बीकानेर-जयपुर प्रतिदिन 4 से 15 सितंबर तक बीकानेर से 6 बजे रवाना होकर को 12.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा जयपुर, चौमू सामोद, रींगस, सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़ एवं बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ये बीकानेर से सुबह 6 बजे रवाना होकर 7.50 बजे रतनगढ़, 8.50 बजे चूरू और 12.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में 5 बजे जयपुर से रवाना होकर 8.20 बजे चूरू, 9.15 बजे रतनगढ़ व 11.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

हिसार से जोधपुर के बीच चूरू डिपो की बस सेवा कल से

चूरू डिपो की हिसार से जोधपुर के बीच दैनिक बस सेवा 5 सितंबर से शुरू हो रही है। मुख्य प्रबंधक दिलदार सिंह ने बताया कि जोधपुर हिसार के बीच 3 बस रोज संचालित होंगी। ये बस चूरू से सुबह 11.45 बजे रवाना होकर हिसार दाेपहर 3 बजे पहुंचेगी।

शाम 4.30 बजे हिसार से जोधपुर के लिए रवाना होगी। जोधपुर से शाम 8.30 बजे रवाना होकर सुबह 4 बजे चूरू पहुंचकर हिसार के लिए रवाना होगी। हिसार से वापस 8.50 बजे रवाना होकर 12.30 बजे चूरू पहुंच कर ऑफ होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today