Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

पेट्रोल 14 पैसे व डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ, डीजल के दाम 82.02 रुपए हो गए हैं और पेट्रोल के दाम 89.18 रुपए प्रति लीटर

डीजल व पेट्रोल के दामों में गिरावट जारी रखते हुए तेल कंपनियों ने शनिवार को डीजल पर 17 पैसे और पेट्रोल पर 14 पैसे घटाए हैं। डीजल के दाम 82.02 रुपए हो गए हैं और पेट्रोल के दाम 89.18 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। तेल कंपनियों ने धीरे-धीरे करके जिस तरह से पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी की थी पिछले 1 सप्ताह से उसी तरह धीरे-धीरे कुछ कुछ पैसे दाम कम कर रही है।

हालांकि पेट्रोल में डीजल के दामों में कमी आने से आमजन को खासी राहत मिली है और आगामी दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में और कमी आने की उम्मीद है। उधर, एलपीजी फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड़ का कहना है कि पिछले 3 माह में करीब 12 से 13 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई जिसकी वजह से पेट्रोल पंप मालिकों खासा नुकसान हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Petrol became cheaper by 14 paise and diesel by 17 paise, diesel price has been increased to Rs. 82.02 and petrol price has been Rs. 89.18 per liter.