Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 13 सितंबर 2020

मेडिकल काॅलेज यूराेलाॅजी विभाग के सहआचार्य डॉ. प्रदीप शर्मा निलंबित

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज यूरोलॉजी विभाग के सह आचार्य डॉ. प्रदीप शर्मा को चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग के वरिष्ठ शासन उपसचिव रमेशचंद आर्य ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया। पांचवीं राेड स्थित निजी अस्पताल में सरकारी डाॅक्टर हाेने के बावजूद डाॅ. प्रदीप शर्मा ने चार साल के ध्रुव के पथरी की परेशानी होने के चलते भर्ती कर ऑपरेशन किया। इलाज के दौरान लापरवाही के चलते परिजन बच्चे को एम्स लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

इसके बाद परिजनों ने बच्चे की मौत के बाद न्याय के लिए संभागीय आयुक्त के पास गुहार लगाई। संभागीय आयुक्त ने जॉइंट डायरेक्टर डॉ. युद्धवीरसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में टीम गठित कर पूरे मामले की जांच के लिए कहा। जांच कमेटी ने डॉ. प्रदीप शर्मा को दोषी माना और अपनी रिपोर्ट संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा को सौंपी। इसके बाद डॉ. शर्मा ने निलबंन के लिए चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग को लिखा। इस पर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ शासन उप सचिव रमेशचंद्र आर्य ने आदेश जारी कर डॉ. शर्मा को तुरंत प्रभाव से सरकारी सेवा से निलंबित कर दिया।

निलंबन काल में डॉ. शर्मा का मुख्यालय निदेशालय चिकित्सा शिक्षा जयपुर रहेगा। गौरतलब है कि बच्चे के परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का खांडा फलसा थाने में केस भी दर्ज कराया था। डाॅ. शर्मा का लाइसेंस निलंबित करने के लिए मेडिकल काैंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को सिफारिश भी की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today