रातानाडा पुुलिस ने 800 ग्राम डोडा-पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सांसी बस्ती मोड़ पर इंद्रा कॉलोनी रातानाडा के राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश से 800 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया।
वहीं कुड़ी थाना एसआई साहबसिंह ने गश्त के दौरान विवेक विहार स्थित होटल मनुवार के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे सिवाना थाने के चिरड़िया निवासी अजयपाल सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से अंग्रेजी शराब की 12 बोतलें व 35 पव्वे जब्त किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today