Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 5 सितंबर 2020

स्वर्ण मंदिर मेल 15 सितंबर से एलएचबी कोच से दौड़ेगी, 130 किमी हाेगी स्पीड

मुंबई से अमृतसर के बीच चलने वाली स्वर्ण मंदिर मेल 15 सितंबर से एलएचबी कोच से दौड़ेगी। अभी तक इस में आईसीएफ कोच लगे हुए हैं। काेच बदलने के बाद इस ट्रेन की स्पीड 130 किमी. प्रति घंटा हाे जाएगी। एलएचबी रैक के साथ चलने पर इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे।

जिन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाए गए हैं उन्हें 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाने लगा है। एलएचबी कोच हाई स्पीड क्षमता का होता है। कोच एंटी क्लाइंबिंग होता है यानी दुर्घटना होने पर एलएचबी कोच एक-दूसरे पर नहीं चढ़ते। एलएचबी कोच का वजन आईसीएफ कोच से कम होता है।