Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

यूजी की 18 सितंबर से परीक्षा, 2 घंटे का होगा हर पेपर

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने यूजी फाइनल ईयर की परीक्षा का टाइम टेबल बुधवार को जारी कर दिया। यूजी साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स फाइनल ईयर में करीब 1.60 लाख छात्र छात्राएं ऑफलाइन परीक्षा देंगे। 18 सितम्बर से शुरू होने वाली परीक्षाएं 26 अक्टूबर तक चलेंगी। परीक्षा 163 केंद्रों पर 3 पारियों में चलेगी। हर पारी के बाद केंद्र को सेनेटाइज कराया जाएगा।

बदला परीक्षा पैटर्न
कोरोना की वजह से उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए थे। जिनके आधार पर आरयू के पेपर तीन के बजाए दो घंटे में होंगे। छात्रों को पेपर में हर सेक्शन से प्रश्न करने के बजाए पांच प्रश्नों में से कोई भी तीन प्रश्नों के जवाब देने होंगे।

पीजी का टाइम टेबल जल्द
फिलहाल बीए, बीएससी व बीकॉम का ही टाइम टेबल जारी किया गया है। बीबीए, बीसीए व पीजी कोर्सेज का टाइम टेबल जल्दी ही जारी किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today