पंचायत चुनाव काे लेकर आचार संहिता लगने से पहले जिला पुलिस अधीक्षकाें ने बिना पुलिस मुख्यालय की अनुमति के अपने स्तर पर ही थाना प्रभारियाें काे बदल दिया। मामला जब पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा ताे मुख्यालय ने सभी रेंज आईजी से तबादलाें के बारे में जानकारी मांगी है।
साथ ही मुख्यालय ने सभी रेंज आईजी काे आदेश जारी किए हैं कि गत दिनाें पुलिस मुख्यालय की बिना अनुमति के जिन जिन जिलाें में पुलिस अधीक्षकाें ने थाना प्रभारियाें के तबादले हुए हैं उनकाे निरस्त कराएं। इस आदेश के बाद जिला पुलिस अधीक्षकाें ने किए गए तबादलाें की अनुमति के लिए रेंज आईजी के माध्यम से पुलिस मुख्यालय काे फाइल भी भिजवा दी है।
दाैसा जिले में एसपी मनीष अग्रवाल ने 11 थाना प्रभारियाें सहित 20 सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर के तबादले किए। इसी तरह से गत दिनाें भरतपुर में 36 सब इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर बदले गए। बीकानेर रेंज में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व बीकानेर, जयपुर रेंज में भिवाड़ी, दाैसा में तबादले हुए हैं। हालांकि बीकानेर रेंज में हुए तबादलाें काे लेकर पुलिस मुख्यालय काे जानकारी थी।
दाैसा में एसपी ने तबादले किए, आचार संहिता लगने के बाद भी सभी ने जॉइन भी कर लिया
तबादलाें काे लेकर पुलिस मुख्यालय की आंख तब खुली जब दाैसा पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने चुनाव आयाेग की ओर से आचार संहिता लगाने के दिन ही जिले में11 थानाें के थाना प्रभारी बदल दिए। इसके बाद सभी थाना प्रभारियाें काे कंट्राेल रूम ने फाेन कर तत्काल प्रभाव से जॉइन करने के लिए कहा।
आचार संहिता लगने के अगले दिन सभी थाना प्रभारियाें ने बिना निर्वाचन आयाेग की अनुमति के जॉइन कर लिया। मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा। तब पीएचक्यू ने अन्य जिलाें से भी जानकारी ली ताे इस तरह के मामले सामने आए। पुलिस मुख्यालय की अनुमति के बिना ही तबादले किए गए थे। जिस पर मुख्यालय ने बुधवार काे आदेश जारी कर दिए कि आचार संहिता से पहले बिना पीएचक्यू की अनुमति के हुए तबादलाें काे तत्काल प्रभाव से निरस्त कराएं।
^ आचार संहिता से पहले जिन जिलाें में एसपी ने तबादले किए हैं उनकी जानकारी मांगी है। साथ ही बिना पुलिस मुख्यालय की अनुमति के जिन पुलिस अधीक्षकाें ने तबादले किए हैं उनकाे निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। अगर काेई थाना प्रभारी दाे साल से पहले तबादला किया जा रहा है ताे उसके तबादले का कारण भी पीएचक्यू काे बताना हाेगा। -डाॅ. भूपेन्द्र सिंह, डीजीपी
^ दाैसा पुलिस अधीक्षक ने जाे तबादले किए थे उनकाे निरस्त कर दिया है। थाना प्रभारियाें ने जॉइन कर भी लिया है तो वे तत्काल रिलीव वाले थाने में जॉइन करेंगे। पुलिस मुख्यालय काे भी अवगत करा दिया गया है। तबादला निरस्त करने पर पूर्व वाली जगह पर जॉइन करने के लिए निर्वाचन आयाेग की अनुमति नहीं चाहिए। -एस सेंगाथिर, जयपुर रेंज आईजी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today