एग्रीक्लचर यूनिवर्सिटी काेटा की ओर से राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेट 29 सितंबर काे छह जिलाें में आयाेजित की जाएगी। परीक्षा दाेपहर 12 से 2 बजे तक हाेगी। कुल 28,327 स्टूडेंट्स के लिए 2560 कमराें की व्यवस्था की गई है। काेराेना गाइड लाइन के अनुसार साेशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कमराें में स्टूडेंट्स काे जिग जैग स्टाइल में बिठाया जाएगा। एक कमरे में 24 की जगह 12 स्टूडेंट्स की ही सिटिंग व्यवस्था रहेगी।
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी प्राे. डीसी जाेशी ने कहा कि जेट परीक्षा काफी लेट हाे चुकी है। ऐसे में परीक्षा काे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। सितंबर में परीक्षा कराते हुए अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी है। जीराे सेशन करना स्टूडेंट्स के कॅरिअर के साथ खिलवाड़ है।
ऐसे में अब स्टूडेंट्स तनाव से मुक्त रहकर परीक्षा देने के लिए तैयार रहें। काेराेना की एडवाइजरी काे पूरी तरह फाॅलाे करें। नए सेशन में अब स्टूडेंट्स के हित में उनकी छुट्टियां कम करेंगे। सेमेस्टर ब्रेक काे बंद करने के साथ एक्स्ट्रा क्लासेज की भी व्यवस्था करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today