एक बैंक मैनेजर के साथ युवती ने दोस्ती का झांसा देकर फलोदी बुलाया और यहां उसने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे फंसा लिया। रिवॉल्वर दिखाकर उसका अपहरण कर लिया और 20 लाख रुपए की डिमांड की। मैनेजर ने सोमवार को 20 लाख रुपए देने का किसी तरह भरोसा दिलाया और रात दस बजे उनके चंगुल से निकले। अगले दिन फलोदी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में प्रेमजाल में फंसाने, जबरन आपत्तिजनक वीडियो, अपहरण, लूट और मारपीट कर ब्लेकमैल करने के आरोप लगाए गए हैं।
सीआई सुरेश चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच सब इंस्पेक्टर सज्जनसिंह को सौंपी गई है। वारदात के शिकार राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा भोपालगढ़ के मैनेजर ललित कुमार सांखला ने 13 सितंबर की शाम को पुलिस थाना फलोदी में मामला दर्ज करवाया है।
पूरी कहानी एक फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी नजर आती है इसलिए पुलिस भी अभी कुछ बताने से कतरा रही है। सांखला ने पुलिस को बताया कि मेरे वाटसअप पर किसी लड़की के मैसेज आते रहते थे और वह मुझे अपने प्रेमजाल में फांसने का प्रयास कर रही थी।
12 सितंबर को वह रामदेवरा जा रहा था तो उस लड़की ने मुझे रास्ते में थोड़ी देर रुक कर और चाय पीकर जाने का निमंत्रण दिया। इस पर वह अपनी गाड़ी से करीब चार बजे फलोदी पहुंचा। वहां संजना नाम की लड़की आई और मेरे साथ कार में बैठकर एक कमरे में ले गई।
उसके कमरे में प्रवेश करने के 3-4 मिनट बाद ही चार व्यक्ति कमरे में आ गए। आते ही उन्होंने बंदूक दिखाई और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा और उसके मना करने पर लड़की ने अपने कपड़े अस्तव्यस्त कर लिए और उन लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।
वीडियो बनाते ही लड़की को छोड़ा मैनेजर को कार में डाल लिया
कमरे में वीडियो बनाने के बाद बदमाशों ने लड़की को जाने दिया। फिर रिवाल्वर दिखा कर जबरन मैनेजर को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और 25-30 किमी दूर कोलू की ओर ले गए। वहां मारपीट की तथा वीडियो क्लिप के नाम पर रुपए मांगने लगे। उसी जगह उन्होंने दो व्यक्तियों को और बुला लिया। सभी 6 जनों ने 20 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर वीडियो वायरल करने और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी की।
अंगूठी, एटीएम-डेबिट कार्ड-कार के कागज छीने
बदमाशों ने उसके हाथ में पहनी हुई दो सोने की अंगूठी, 2 एटीएम कार्ड, एक डेबिट कार्ड तथा उसकी कार की मूल आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस वगैरह छीन लिए। छुटकारा पाने के लिए उसने अपहर्ताओं को सोमवार शाम तक रुपए का इंतजाम करने का आश्वासन दिया।
इस पर रात 10 बजे उन्होंने मुझे जोधपुर जाने के लिए छोड़ा और वहां से वह सीधा रात को ही जोधपुर पहुंचा। दूसरे दिन पुलिस के पास आकर शिकायत दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today