Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

आठ मंजिला कॉम्प्लेक्स की छत से गिरने से युवती की माैत, हादसे और आत्महत्या पहलू से शुरू की तफ्तीश

सुखेर थाना क्षेत्र में आठ मंजिला ईडन कॉम्प्लेक्स की छत से गिरने से साेमवार तड़के बाेहरवाड़ी निवासी 22 साल की इंशिया की माैत हाे गई। पुलिस पता लगा रही है कि यह दुर्घटना है या आत्महत्या। परिजनाें ने किसी भी तरह की परेशानी से इनकार करते हुए इस दुर्घटना हाेना बताया है। पुलिस काे इंशिया की नाेटबुक से 10 सितंबर काे लिखा एक नाेट मिला है, जिसमें किसी बात से परेशान हाेने और खुद का सामना नहीं कर पाने का जिक्र है। पुलिस और एफएसएल प्रभारी अभय प्रताप सिंह ने मौका मुआयना किया। पाेस्टमार्टम कर शव परिजनाें काे सुपुर्द कर दिया गया है।

थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि साढ़े तीन बजे सूचना मिलने पर पहुंचे थे। बड़ौदा से एमएससी कर रही बाेहरवाड़ी की इंशिया चार दिन से ईडन कॉम्प्लेक्स में मौसी के घर थी। लाॅकडाउन के बाद से वह उदयपुर में ही थी। दाे भाई हैं। परिजनों के मुताबिक रविवार रात 10-11 बजे सब साथ थे। इंशिया की देर रात तक पढ़ने की आदत थी। तड़के 3.15 बजे अचानक तेज आवाज आने पर चाैकीदार ने देखा तो इंशिया को गिरा पाया। पता लगते ही भीड़ लग गई।

मौसी ने इंशिया की पहचान की, फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक पिता ने किसी भी परेशानी से इनकार किया है। रात काे ही सभी बाहर खाना खाकर आए थे। इंशिया काे मौसी के घर छाेड़ा था।छत पर चार फुट ऊंची दीवार, शव के पास मिला मोबाइल : पुलिस ने बताया कि छत पर करीब 4 फुट ऊंची दीवार है। संभव है कि दीवार पर बैठने की काेशिश करने में इंशिया गिरी हाे। यह भी हाे सकता है कि उसने दीवार पर चढ़कर छलांग लगाई हाे। मोबाइल शव के पास ही मिला। दाेनाें पहलू से जांच कर रहे हैं। काॅल डिटेल निकलवाकर पता कर रहे हैं कि इंशिया ने आखिरी बार किससे बात की थी।

अपनी नाेट बुक में लिखा साॅरी : नाेट बुक के एक पेज पर 10 सितंबर लिखा है। इसके बाद मौसी, मां-पिता और भाई काे साॅरी लिखा हुआ है। इस इबारत में इंशिया ने परेशान हाेना और खुद का सामना नहीं करना पाना लिखा है, लेकिन इसके पीछे कारण का जिक्र नहीं किया है। हालांकि पुलिस इसे सुसाइड नाेट नहीं बता रही है। यह एक डायरी है, जिसमें इंशिया ने अपनी दूसरी गतिविधियों के बारे में भी लिखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आत्महत्या