Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

आसोज का मेह... जाखम बांध छलका, स्वरूपसागर पर फिर चादर,28 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होती है इस पानी से सिंचाई

अश्विन मास के बीच सातवेें दाैर में बीती रात बांसवाड़ा-डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में मानसून की मेहरबानी रही। कुशलगढ़ में 114 मिमी पानी बरसा। 31 मीटर भराव स्तर वाला जाखम बांध छलक गया। इधर सीसारमा नदी से आवक के चलते शहर के स्वरूपसागर पर फिर चादर चलने लगी। कोटड़ा में 12 मिमी पानी बरसा।

बारिश का क्रम टूटने और 9 सितंबर से अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री बना रहने से उदयपुर में गर्मी ओर उमस ने बेचैन कर दिया। बीती रात बांसवाड़ा में 14, कुशलगढ़ 114, गढ़ी 25, बागीदाैरा 66, डूंगरपुर के धंबाेला में 14, सागवाड़ा 21, प्रतापगढ़ के अरनाेद में 21 और पीपलखूंट 23 मिलीमीटर, जबकि उदयपुर जिले के साेमकागदर, सेमारी, ऋषभदेव, काेटड़ा, खेरवाड़ा में मामूली बारिश हुई।

धरियावद क्षेत्र के जाखम बांध पर 5 सेंटीमीटर की चादर चलने लगी। फतहसागर में मदार नहर से आवक बनी हुई है। इसके चाराें गेट खुले रखे गए हैं। इधर वल्लभनगर बांध का गेज करीब 15 फुट हाे गया है।

आज आकाेदड़ा और मादड़ी बांध के गेट खाेलने की तैयारी, वल्लभनगर बांध को होगा फायदा

581.20 मीटर भराव स्तर वाले मानसी वाकल बांध का जलस्तर शाम तक 580.70 मीटर पर पहुंच गया। मादड़ी अाैर अाकाेदड़ा बांध चादर चल रही है। इनके ओवरफ्लाे हाेने के बाद से ही मानसी वाकल बांध में आवक बनी हुई थी। जल संसाधन विभाग मंगलवार सुबह गेट खाेलकर इनका पानी 11 किमी लंबी टनल से पीछाेला लाने की तैयारी में है। इसका सीधा फायदा वल्लभनगर बांध काे हाेगा, जाे कि अभी कुल भराव क्षमता के मुकाबले 65 फीसदी ही भर पाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जाखम बांध