घमंडिया। घमूड़वाली पुलिस ने सोमवार देर रात नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति काे 2500 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। आराेपी के खिलाफ मामला दर्ज िकया है। घमूड़वाली थानाप्रभारी करतार सिंह ने बताया कि सोमवार रात को 6 मासी नहर पर नाकाबंदी के दौरान बाइक पर आ रहे एक जने को रोककर पूछताछ की गई।
उसके पास एक बैग था जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 2500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान इकबाल सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र बलवीर सिंह निवासी वार्ड 14 बींझबायला के रूप में हुई। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले की जांच पदमपुर थानाधिकारी अलका बिश्नोई कर रहे हैं। अलका बिश्नोई ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में सुरजीत उर्फ जीत पुत्र हरद्वारीलाल निवासी कोहला हनुमानगढ़ हाल ही निवासी कैंचियां से नशीली गोलियां खरीदना बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपी सुरजीत उर्फ जीत को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today