दुर्गा विहार में दबिश देकर दाे युवकाें काे मादक पदार्थ डाेडा पाेस्त की 31 किलाेग्राम मात्रा के साथ पकड़ा गया है। यह कार्रवाई जवाहरनगर पुलिस ने मंगलवार काे की। आराेपियाें के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किए गए हैं। मामले की जांच एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर पुरानी आबादी एसएच रणजीत सेवदा काे दी गई है।
जवाहरनगर एसएचओ राजेश सिहाग ने बताया कि उनके साथ मीरा चाैक चाैकी प्रभारी एसआई ज्याेति नायक, एएसआई साेहनलाल, हवलदार झाबरमल, अब्दुल जब्बार, कांस्टेबल अजय यादव, अजयकुमार, विकास गाेदारा व महिला कांस्टेबल सुमन की टीम काे गश्त के दाैरान सूचना मिली कि दुर्गा विहार की एक गली में मादक पदार्थ की खरीद-फराेख्त हाेने वाली है। इस पर पुलिस गश्त करते हुए दुर्गा विहार में पहुंची।
पुलिस की जीप काे गली में अाते देख घर के बाहर खड़े आपस में बात कर रहे दाे युवक हड़बड़ा गए और छुपने का प्रयास किया। शक हाेने पर उनकाे पकड़कर पूछताछ की गई। इस पर दुर्गा विहार निवासी 32 वर्षीय अरुणकुमार अराेड़ा पुत्र प्रेम अराेड़ा और एसएसबी राेड की गली नंबर 10 निवासी 36 वर्षीय राकेशकुमार अराेड़ा पुत्र भगवानदास के पास से एक कट्टे में मादक पदार्थ डाेडा पाेस्त बरामद किया गया।
इस मादक पदार्थ का वजन किया गया ताे इसकी मात्रा 31 किलाेग्राम प्राप्त हुई। इस पर आराेपियाें काे हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। आराेपियाें के पास उक्त मादक पदार्थ कहां से आया और इस तस्करी के नेटवर्क के तार कहां-कहां जुड़े हैं, इसकी पुरानी अाबादी एसएचअाे जांच करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today