जिले में दूसरे दिन भी कोरोना बम फूटा। मंगलवार को कोरोना के 61 नए रोगी मिले हैं। एक रोगी की मौत हो गई। दो दिनों में कोरोना के 120 नए रोगी मिले हैं। कोरोना से दो सरकारी डॉक्टर, चार स्वास्थ्य कर्मी और छह पुलिस कर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं। सितंबर में संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं, लापरवाही भी बढ़ रही है।
कोरोना से बचाव की गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों पर सख्ती करते हुए दंडित करने की कार्रवाई नरम पड़ चुकी है। जिले में अब तक 1069 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं, इस वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 15 तक पहुंच चुका है।
बैंकों में संक्रमण बढ़ने के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग ने जिला मुख्यालय पर दो और पास ही स्थित साहूवाला गांव में बैंक की एक ब्रांच को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त करने के लिए तीन से पांच दिन के लिए बंद करवा दिया है। सोमवार को 59 नए रोगी मिले थे।
639 राेगी रिकवर हुए, 376 सैंपलों की जांच पेंडिंग
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा और जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. केएस कामरा के अनुसार मंगलवार तक मिले 1069 रोगियों में से 15 की मौत हो चुकी है। अब तक 639 रोगी रिकवर हो चुके हैं और 415 का इलाज चल रहा है।
ज्यादातर रोगी संपर्क वाले; घड़साना में 30, तो श्रीगंगानगर 22
अब घड़साना ब्लॉक में भी संक्रमण बढ़ने लगा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में घड़साना ब्लॉक में 30 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले और श्रीगंगानगर शहर में 22 नए रोगी पॉजिटिव हुए हैं। घड़साना रोजड़ी में 3, पुलिस थाना में 6 और सीएचसी रावला में 5 नए रोगी मिले। सीएचसी रावला में एक डॉक्टर, दो फार्मासिस्ट, एलएचवी और कंप्यूटर ऑपरेटर संक्रमण की चपेट में आए।
इस क्षेत्र में जालवाली, 23 आरजेडी में एक एक, 24 एएससी में 6, 15 एच में चार, मेहताब कॉलोनी में 2 और रावला में सात रोगी मिले। श्रीगंगानगर शहर में अग्रसेन नगर में दो, जवाहरनगर में दो, एफ ब्लॉक में दो, बसंत विहार तीन पुली, साधुवाली, गांधीनगर, बिरथलियांवाली, रिद्धि-सिद्धि, गणगौर नगर, पुरानी आबादी वार्ड नंबर 16 व श्रीकरणपुर रोड, विनोबा बस्ती, प्रेम नगर, संजय कॉलोनी, कुंज विहार, बैंक काॅलोनी,
रामदेव कॉलोनी व तीन ई छोटी गली नंबर 10 में एक एक रोगी मिला है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र 12 जी छोटी, साधुवाली, महिलायांवाली, कालिया में भी रोगी मिले हैं। सूरतगढ़ में सीएचसी के एक डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है।
मृतक को लंबे समय से सांस की तकलीफ: कोरोना की वजह से नई मौत पुरानी आबादी में कारगिल पार्क के समीप रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई है, जिसे सांस में तकलीफ होने पर सोमवार रात 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। उसको कोरोना के संदिग्ध मरीजों के वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। करीब सवा घंटे बाद रात को ही इस मरीज की मौत हाे गई। मौत के बाद मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट में इस मरीज को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
इधर लापरवाही ज्यादा, कार्रवाई में ढिलाई :सितंबर में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन इसके बचाव के लिए गाइड लाइन की पालना के लिए सख्ती से कार्रवाई नहीं हो रही है। बाजार, बस स्टैंड, कलेक्ट्रेट सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में बगैर मास्क लगाए काफी संख्या में लोग आते हैं। फिजिकल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होती। मंगलवार को बाजार, सरकारी कार्यालयों, बस स्टैंड सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में ऐसे दृश्य देखे गए। इस हफ्ते में जिले में 243 नए रोगी मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today