टीएडी की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सभी सामान्य छात्रावास, खेल छात्रावास, आवासीय विद्यालय, कॉलेज छात्रावासों में क्षेत्रीय जलवायु मंे लगने वाले फलदार, छायादार और बैलदार किस्म के 3 हजार पौधे शुक्रवार को रोपे गए। साथ ही इन पौधों की सारसंभाल की जिम्मेदारी भी संबंधित छात्रावास और स्कूल स्टाफ ने ली। टीएडी की उपायुक्त ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार टीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पत्र की अनुपालना मंे वन महोत्सव कार्यक्रम रखा गया। उपायुक्त रेखा रोत, महेन्द्र कुमार भगोरा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने नीम, अशोक, बादाम, आम समेत विभिन्न किस्म के पौधे बालिका आश्रम छात्रावास खेड़ा वड़लीपाड़ा, बोरिया पलासवानी, नवागांव में लगाए गए।
कार्यक्रम में कैलाशचंद्र निमामा सरपंच बोरिया, शंकरलाल मकवाणा सरपंच नवागांव, सुरेंद्र निमामा, चंपालाल बरगोट और प्रभुलाल वडेरी उपस्थित थे। डूंगरा क्षेत्र में बालक आश्रम छात्रावास छोटा डूंगरा में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण किया गया। छात्रावास अधीक्षक पोपटलाल ने बताया कि परिसर में विभिन्न प्रजातियाें के 50 पौधे लगाए हैं। इस दाैरान श्री लव सेना लबाना समाज के जिलाध्यक्ष रोहित लबाना, डूंगरा लैम्पस उपाध्यक्ष हेमंत नायक, डूंगरा उपसरपंच व इकाई अध्यक्ष अक्षय दांतला, कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष हेमंत नायक, वार्ड पंच ताजहिंग डामोर, केला डामोर, कलजी डामोर चतुर्थ कर्मचारी कालू सिंह माैजूद रहे।
कुशलगढ़. वन महोत्सव के तहत राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास हीमला बड़ा में पौधरोपण कर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई। सरपंच कमली देवी ने बताया कि हीमलाबड़ा में विभिन्न प्रजातियों के 25 पौधे लगाए गए। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला सचिव संजय सिंह राजपूत, छात्रावास अधीक्षक शंभुसिंह मईड़ा, पूर्व सरपंच कालू सिंह डामोर, विमला देवी, प्रकाश सिंगाड़ आदि मौजूद रहे। वहीं राजकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (चुड़ादा) कुशलगढ़ में वन महोत्सव के तहत पाैधराेपण किया गया। राजकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय कुशलगढ़ के जितेंद्र कुमार पटेल एवं रमण सिंह चरपोटा ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आदेशनुसार आज 11 सितंबर को विद्यालय परिसर में सघन पाैधराेपण सरपंच लतिका कटारा, समाजसेवी सोहन लाल कटारा एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के
भूरजी भाई कटारा, हवसिंहभाई भगत के आतिथ्य में किया गया। इस दाैरान स्काउट अनिल कुमार कटारा ,रैतिन कटारा, अनिल, बाबू कटारा, सज्जनसिंह कटारा, दिगपाल सिंह राठौड़, मांगीलाल यादव, शारीरिक शिक्षक रामसिंह दामा, हिरालाल मच्छार, राजेश घोती, नादरिया मईड़ा, तोजहिंग मईड़ा, मीठालाल कतीजा, राजेंद्र सिंह चारण, कांतिलाल चरपोटा, यशवंत सिंह चौहान, राजेश डांगर, पीयूष पटेल, महेश मेरावत आदि उपस्थिति थे।
छोटी सरवन. बालिका छात्रावास में पौधरोपण किया गया। परिसर में बादाम, नीम, आंवला, बिल्व, मोगरा चंपा चमेली के पौधे लगाए गए। साथ ही उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस दौरान सरपंच कांतिलाल रावत, संस्था प्रधान एरिक डिंडोर, सीएचसी चिकित्सक डॉक्टर मुकेश मईड़ा, छात्रावास वार्डन ललिता मईड़ा मौजूद रही।
अरथूना. बोरवनिया में स्कूल परिसर में पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य व स्कूल स्टाफ सहित नवयुवक मंडल अध्यक्ष डाॅ. दिलीप पारगी, भीलस्थान टाइगर सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजयपाल कटारा, रमण बामनिया, रवि डामोर, हितेश डामोर, रितिक, पारगी, राकेश पारगी आदि मौजूद रहे।
परतापुर. राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास जौलाना में वन महोत्सव के तहत पाैधराेपण किया गया। कार्यक्रम में जौलाना सरपंच जगदीश चंद्र डामोर, नाहली सरपंच प्रकाश चरपोटा, प्रधानाचार्य रमेशचंद्र पाटीदार, रघुनाथ रावल द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस दौरान हेमेंद्र पारगी, राजेंद्र द्विवेदी, इंद्रपालसिंह, लालशंकर बरजोड़, मुकेश पाटीदार, राहुल शाह, छात्रावास अधीक्षक गीता पारगी सहित कार्मिक उपस्थित थे।
छोटी सरवा. घाटा क्षेत्र की बड़ी सरवा ग्राम पंचायत राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास हिमलाबड़ा में गुरुवार काे 25 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी साैंपी गई। इस अवसर पर सरपंच कमली देवी, युवा कांग्रेस जिला सचिव संजय सिंह राजपूत, अधीक्षक शंभुसिंह मईड़ा, पूर्व सरपंच कालू सिंह डामोर, विमलादेवी, प्रकाश सिंगाड़ मौजूद रहे।