Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 12 सितंबर 2020

एमडीएसयू की परीक्षा में दाे घंटे का हाेगा पेपर

एमडीएस यूनिवर्सिटी की यूजी फाइनल की परीक्षाओं की तैयारियां जाेराें पर हैं। शुक्रवार काे सेंटराें काे लेकर कवायद चलती रही। काेविड 19 के दाैरान सुप्रीम काेर्ट के आदेश के बाद हाेने वाली इस परीक्षा में प्रश्नपत्र का स्वरूप बदला हुआ हाेगा। सवालाें की संख्या कम और तरीका आसान कर दिया गया है।

प्रश्नपत्र हल करने के लिए तीन घंटे के बजाय दाे घंटे का समय दिया जाएगा। इधर परीक्षा काे लेकर यूनिवर्सिटी के साथ ही काॅलेज निदेशालय ने काॅलेजाें काे निर्देश जारी किए हैं। एमडीएस यूनिवर्सिटी की फाइनल परीक्षाओं की शुरूआत 17 सितंबर से हाेगी।

बीए, बीएससी, बीकाॅम सहित अन्य यूजी फाइनल परीक्षाओं में एमडीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध काॅलेजाें के लगभग 60 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हाेंगे । परीक्षा नियंत्रक प्राेफेसर सुब्रत्ताे दत्ता ने बताया कि परीक्षार्थियाें के प्रवेश पत्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जल्द अपलाेड किए जाएंगे।
व्यवस्था व स्वरूप सब कुछ बदला
फाइनल की इन परीक्षाओं के लिए व्यवस्थाओं के साथ ही प्रश्नपत्राें का स्वरूप भी बदला हुआ हाेगा। परीक्षा नियंत्रक प्राेफेसर सुब्रत्ताे दत्ता ने बताया कि इस बार परीक्षा दाे घंटे की ही हाेगी। प्रश्नपत्राें में भी बदलाव किया गया है, जिसके तहत प्रश्नपत्र के भाग ए में काेई भी 5 सवाल करने हाेंगे। भाग बी में काेई भी दाे प्रश्न करने हाेंगे जबकि भाग सी में काेई भी एक प्रश्न हल करना हाेगा।

उन्हाेंने बताया कि इससे पहले भाग ए में प्रश्न आवश्यक थे, लेकिन इस बार 10 में से 5 ही सवाल हल करने हाेंगे। बी भाग में पहले पांच सवाल हल करने हाेते थे, लेकिन इस बार दाे ही प्रश्न हल करने हाेंगे। सी भाग में पहले 6 प्रश्न आते थे, इनमे से तीन प्रश्न करने हाेते थे, इस बार सिर्फ एक ही प्रश्न हल करना हाेगा।