काेराेनाकाल में राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपना 43 वां जन्मदिन नए अंदाज में मनाया। पायलट के जन्मदिन पर राज्य के 33 जिलाें और 190 विधानसभा क्षेत्राें में रक्तदान शिविर का आयाेजन किया गया, जिसमें 45 हजार यूनिट के आसपास रक्तदान करने का नया रिकार्ड बनाने का दावा किया गया है।
जन्मदिन के बहाने पायलट ने सियासी ताैर पर यह मैसेज देने की काेशिश की है कि बेशक उनके पास काेई पद नहीं है, लेकिन राजस्थान की सियासत में उनके समर्थकों की तादाद कम नहीं हुई है। राजस्थान में अब एक दिन में 23 हजार यूनिट एक दिन में रक्तदान करने का रिकार्ड था, जिसे ताेड़ने का दावा किया गया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए ही पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कोरोना संक्रमण के चलते पायलट ने पहले ही अपील कर दी थी कि जन्मदिन की बधाई देने के लिए कोई उनके घर नहीं आए।
वे वीडियो ऐप जूम के जरिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से जुड़े। पायलट ने कहा कि मेरे लिए बर्थडे पर इससे बड़ा तोहफा नहीं हो सकता कि कोरोना वायरस के संकट में आप सभी लोगों ने एक नेक काम किया और ब्लड डोनेशन कैंप लगाए।
सर्वाधिक जयपुर में 7222 यूनिट
सबसे ज्यादा जयपुर शहर में 7222, झालावाड़ में 6151, जयपुर देहात 3453, सीकर में 3182, अजमेर में 3181, अलवर में 2390, दौसा में 2211 यूनिट रक्तदान किया गया। उपरोक्त के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम, पशुओं के चारा, नेत्रदान संकल्प, रक्तदान संकल्प, देहदान संकल्प, गरीबों में भोजन एवं फल वितरण, गरीब बच्चों को पुस्तक आदि वितरित किए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today