उदयपुर | शहर की स्पेशल टीम और विभिन्न थाना पुलिस ने रविवार को तीन अवैध पिस्टलों के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।एसएसपी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया था। स्पेशल टीम प्रभारी योगेश कुमार को सूचना मिली कि सुखेर, झाड़ोल व खेरोदा में कुछ युवकों के पास अवैध पिस्टल हैं।
कार्रवाई कर वल्लभनगर के विजनवास हाल एकलिंगपुरा निवासी ललित पुत्र लोगर और ओमप्रकाश पुत्र मदनलाल निवासी झरनों की सराय, प्रतापनगर को सुखेर पुलिस ने अवैध पिस्टल जब्त कर गिरफ्तार किया। आरोपी ललित आपराधिक प्रवृत्ति का है और प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ थाने में मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े मामले में फरार है।
झाड़ोल क्षेत्र में मगवास निवासी आकाश पुत्र भगवतीलाल को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की गई। इसी तरह खेरोदा पुलिस ने मेनार निवासी संजय उर्फ संजू पुत्र नारायण लाल मेनारिया को गिरफ्तार कर पिस्टल बरामद की है। अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस को बड़े खुलासे की संभावना है। कार्रवाई स्पेशल टीम सहित सुखेर थानाधिकारी डीपी दाधीच, झाड़ोल थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, खेरोदा थानाधिकारी रणजीतसिंह के नेतृत्व में की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today