Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 14 सितंबर 2020

विधायक का दबाव, अवैध पानी कनेक्शन को कर दिया नियमित

प्रदेश में सियासी संकट के दौरान जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने विधायकों के दबाव के आगे अवैध पेयजल कनेक्शन करने से भी परहेज नहीं रखा। अलवर की लक्ष्मणगढ़ तहसील के मौजपुर गांव में स्थानीय लोगों के विरोध के बाद एक व्यक्ति ने दूसरे मोहल्ले की लाइन से अवैध कनेक्शन ले लिया। जब लोगों ने शिकायत की तो जेईएन ने नियमों का उल्लंघन कर कनेक्शन को नियमित कर दिया।

एक्सईएन ने जेईएन की करतूत को गलत माना, लेकिन विधायक का फोन जाते ही पूरा मामला शांत हो गया। विभाग के एक्सईएन एसके जिंदल, एसईएन केसी मीना व एडिशनल चीफ इंजीनियर बीएस मीना पूरे मामले को गलत व अवैध मान रहे है, लेकिन विधायक के दबाव के कारण ना तो कनेक्शन काट पा रहे है और जिम्मेदार जेईएन के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। अब लोगों ने पूरे प्रकरण की जलदाय मंत्री बीडी कल्ला व जलदाय प्रमुख सचिव राजेश यादव से शिकायत की है। इसकी काॅपी मुख्यमंत्री कार्यालय व लोकायुक्त को भी भेजी है।


एडिशनल चीफ इंजीनियर बीएस मीना का कहना है कि जेईएन ने 30 मीटर तक ही सर्विस पाइपलाइन से पेयजल कनेक्शन दे सकता है। जानकारी में आया है कि सर्विस पाइपलाइन की लंबाई तय मानदंडों से ज्यादा है। मामले में स्थानीय विधायक का दबाव है। अब अवैध कनेक्शन काटने के लिए एक्सईएन ने टेंडर कर वर्कऑर्डर भी दिया है।


राजगढ़ (अलवर) विधायक जौहरी लाल मीना का कहना है कि लोगों को पानी पिलाना हमारी जिम्मेदारी है। नाहर सिंह मीना के घर पानी नहीं आ रहा था तो दूसरी तरफ की लाइन से जुड़वा दिया। हम नियम बनाते है। इसमें कोई गलत नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today