Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 14 सितंबर 2020

न बाजरा ना चारा, फिर ठगा गया किसान बेचारा: पूनियां

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने शिकायत की है कि इस बार अशोक गहलोत सरकार के कृषि विभाग द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से जो बीज वितरित किया गया, वो घटिया होने के कारण पनप नहीं सका।

अब ना बाजरा होगा, ना पशुओं का चारा, फिर ठगा गया किसान बेचारा, कर्जा माफ़ी और बिजली माफ़ी और कब होगा न्याय ? पूनियां ने वर्चुअल माध्यम से बांसवाड़ा एवं बीकानेर शहर के जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

कांग्रेस नकारात्मकता फैलाकर देश को अराजकता की ओर धकेल रही है, हमें सकारात्मक रूप से आक्रामक होकर लगातार कार्य करते रहना है और जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाना है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, माधोराम चौधरी, जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश आईटी संयोजक अविनाश जोशी एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां