राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कांग्रेस के भीतर सियासी हलचल तेज हाे गई है। सूत्राें के अनुसार सीएम गहलाेत और डाेटासरा के बीच मुलाकात के दाैरान प्रदेश की नई कार्यकारिणी सहित राजनीतिक नियुक्तियाें काे लेकर चर्चा हुई है। हालांकि गााेविंद सिंह डाेटासरा साेमवार काे पूरे मामले पर अपनी बात रख सकते है।
राजस्थान प्रभारी अजय माकन के दो दिवसीय फीडबैक दौरे में कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होना, महंगी बिजली जैसे मुद्दे सामने आए थे। माकन का यह दौरा 9 व 10 सितंबर को हुआ था। इसमें 9 सितंबर को अजमेर व 10 को जयपुर संभाग के कांग्रेस नेताओं का फीडबैक लिया गया था। ये मुद्दे सरकार से जुड़े हुए थे। इसलिए डोटासरा ने इन्हें लेकर सीएम गहलोत से चर्चा की।
माकन ने सुनवाई के दौरान यह भरोसा दिया था कि जो मुद्दे सरकार से जुड़े हुए हैं उन पर जल्द ही कार्रवाई होगी। इसकाे लेकर डाेटासरा ने पूरी रिपाेर्ट सीएम काे दी। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दाैरान डोटासरा ने प्रदेश की नई कार्यकारिणी और राजनीतिक नियुक्तियाें को लेकर भी चर्चा की है।
फिलहाल कैबिनेट विस्तार नहीं
राज्य सरकार ने जिलाें में नए सिरे से प्रभारी मंत्रियाें की कमान दी है। फील्ड में मुख्य सचेतक महेश जाेशी और उप मुख्यसचेतक महेंद्र चाैधरी काे भी मैदान में उतार दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रदेश में फिलहाल कैबिनेट विस्तार हाेने नहीं जा रहा। इससे पहले राज्य सरकार की ओर से कटाैती काे लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे। वाहनाें के खरीद से लेकर वेतन कटाैती करने तक का निर्णय लिया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today