Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 16 सितंबर 2020

उदयपुर में बांसवाड़ा के कोरोना संक्रमित की मौत, 52 नए मरीज

बांसवाड़ा में मंगलवार को 52 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही अब कुल संक्रमित 1355 हो चुके हैं। वहीं बांसवाड़ा शहर के ही एक युवक की उदयपुर में कोरोना से मौत हाे गई। मृतक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिस कारण उन्हें उदयपुर ले जाया गया था। वहां उनकी हालत गंभीर थी। इधर, तलवाड़ा गांव में भी एक महिला की मौत की जानकारी है, लेकिन उसके संक्रमित होने की पुष्टि इसलिए नहीं हो पाई

है कि वो गुजरात के दाहोद में इलाजरत थी, कुछ लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां उसकी कोरोना जांच कराई थी। 52 नए संक्रमितों में पुलिसकर्मी और शिक्षक भी शामिल है। त्रिपुरा कॉलोनी में पति पत्नी दोनों संक्रमित गई। जानकारी के अनुसार संक्रमित युवक गोरड़ी गांव में शिक्षक है। उसके भाई की तबीयत खराब होने पर उसे 12 सितंबर को दाहोद ले गए थे। जहां एक्सरे रिपोर्ट में संदेह होने पर कोरोना जांच कराई

बीमार भाई तो निगेटिव आया, लेकिन पति-पत्नी दोनों कोरोना की चपेट में आ गए। वहीं एक हैड कांस्टेबल भी पॉजिटिव है। जो जोधपुर ट्रेनिंग में गया था। वहां 44 लोगों के पॉजिटिव आने से ट्रेनिंग निरस्त हो गई, यहां आकर जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। अन्य संक्रमितों में परतापुर के 4, गढ़ी में 1, सेनाला में 6, बोरी में 1, खोड़न में 3, आंजना में 1, मोर में 1, खेड़ा में 2, रोहनिया रामसिंह में 1, त्रिपुरा कॉलोनी में

2, पुलिस लाइन 2, भागाकोट 2, हाउसिंग बोर्ड 2, सुभाष नगर 1, लोधा 1, माही सरोवर नगर 2, कुशलगढ़ 9, भीमपुरा 1, रातीतलाई 2, घाटोल 1, कृष्णा नगर में 1 कोरोना पॉजिटिव है। मंगलवार को कुल 633 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 52 पॉजिटिव, 475 निगेटिव, 105 पेंडिंग है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today