Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 14 सितंबर 2020

आबकारी विभाग : दाे हजार लीटर वाॅश नष्ट 5 लीटर शराब के साथ एक आराेपी गिरफ्तार

लॉकडाउन में अवैध हथकढ़ शराब का काराेबार काफी बढ़ा है। इसकी रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने उदयपुर जाेन के अतिरिक्त आयुक्त आबकारी राैनक गोस्वामी के नेतृत्व में तीन गांवों में 18 स्थानों पर रेड डालकर दाे हजार लीटर महुआ वाॅश नष्ट किया। एक आराेपी काे गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 5 लीटर शराब जब्त की।

गौरतलब है कि लॉकडाउन समय 22 मार्च के बाद 170 दिन में अवैध शराब बिक्री काे लेकर सजग आबकारी विभाग ने 974 स्थानों पर दबिश देकर 35 आरोपियों काे गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 500 लीटर शराब, 5 वाहन जब्त कर 23 हजार 490 लीटर महुआ वाॅश नष्ट किया।

सहायक आबकारी अधिकारी निरोधक दल के विजय शर्मा ने बताया कि बरवास्या निवासी साेहन सिंह पुत्र प्रेम सिंह के कब्जे से 5 बाेतल अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया। दूसरी दबिश नाथद्वारा दुधपुरा, मंडियाणा भूणावता में 17 स्थानों पर देकर दाे हजार लीटर महुआ वाॅश नष्ट किया। कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी जेपी रंगा, पीईओ ओम सिंह, आबकारी थानाधिकारी नाथद्वारा सहित विभाग की 5 गाड़ियाें में जाब्ता मौजूद था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Excise Department: One Arrested Arrested With 5 Liter Liquor Destroyed 5 Lakh Wash