Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

5 इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स काे रात में किया रेस्क्यू

सुहाने मौसम व प्राकृतिकव छटाओं का लुत्फ उठाने नाग पहाड़ी के शिखर स्थित लक्ष्मी पोल गए अजमेर के 5 इंजीनिरिंग छात्र रास्ता भटक गए। उन्हें बाद में पुष्कर से पहुंची पुलिस व पुलिस मित्र टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित नीचे उतारा। बताया गया है कि ये छात्र रविवार शाम 4 बजे पुष्कर घाटी स्थित सांझी छत के रास्ते होते हुए लक्ष्मी पोल पहुंचे।

कुछ देर लक्ष्मी पोल में मौज मस्ती की। वापस लौटते समय अंधेरा होने के कारण वे रास्ता भटक गए और वीरान नाग पहाड़ी में फंस गए। छात्रों ने इसकी जानकारी मोबाइल फोन से अपने मित्रों व परिजनों को दी।

पुष्कर थाना प्रभारी राजेश मीणा के निर्देश पर पुलिस मित्र टीम के प्रभारी अमित भट्ट टीम सदस्यों के साथ रेस्क्यू करने नाग पहाड़ी पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस मित्र टीम छात्रों के पास पहुंची और उन्हें रात 10.30 बजे पहाड़ी से सुरक्षित नीचे उतारा। छात्रों व उनके परिजनों व मित्रों ने पुलिस टीम का आभार जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 engineering students were rescued at night