लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को निजी अस्पताल से इलाज के बाद दवाओं के क्रय में एनएसी की अनिवार्यता में शिथिलता देने की मांग सांसद भागीरथ चाैधरी ने की है। इस संबंध में उन्हाेंने मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत काे पत्र भेजा है।
सांसद चाैधरी ने कहा कि लॉकडाउन अवधि के दाैरान राज्यकर्मियों की ओर से राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित निजी अस्पतालाें से उपचार के बाद डाॅक्टर की बताई गई दवाओं की खरीदी में सहकारी उपभोक्ता भंडार की एनएसी की अनिवार्यता में रियायत देनी चाहिए।
सांसद चाैधरी ने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव राजन विशाल ने प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता विभाग को अर्द्धशासकीय पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई करने के लिए कहा है। सांसद चाैधरी के मुताबिक अजमेर जिले में कोष कार्यालय की ओर से राज्य कर्मियों से निजी अनुमोदित अस्पताल में इलाज के बाद निजी मेडिकल स्टोर से दवाएं आदि खरीदने से पूर्व सहकारी उपभोक्ता भंडार से एनएसी (दवाओं की अनुपलब्धता का प्रमाण पत्र) लेने और चिकित्सा पुनर्भरण बिल पारित करने के लिए कहा जा रहा है। महामारी के स्थिति काे मद्देनजर रखते हुए इसमें रियायत देने की मांग की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today