राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के वेतन कटौती के विरोध में कर्मचारी राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। ये निर्णय रविवार को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लिया। वीसी में महासंघ से संबद्ध अधीनस्थ, मंत्रालयिक, सहायक कर्मचारी, राजपत्रित एवं सहयोगी संगठनों सहित 55 कर्मचारी संघों ने भाग लिया।
महासंघ के उपाध्यक्ष अजय सैनी ने बताया की राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों पर एक के बाद एक आर्थिक हमले कर रही है जो नाकाबिले बर्दाश्त है। राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के वेतन से की जा रही जबरन वसूली का महासंघ पुरजोर विरोध करता हैै। 20 अगस्त 2020 को राज्य के मुख्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग ने कर्मचारी महासंघों के साथ राज्य की माली हालत का हवाला देते हुए एक बैठक आयोजित की।
इसमें राज्य कर्मचारियों से अनुरोध किया की जब तक प्रदेश में कोरोना महामारी का संकट रहेगा तब तक राज्य कर्मचारियों को सरकार की सहायतार्थ एक दिन का वेतन प्रतिमाह देना पड़ेगा। महासंघ ने सरकार की उक्त जबरन वसूली की मंशा का विरोध किया तथा आगाह किया की बगैर अनुमति के किसी भी कर्मचारी का वेतन काटा जाना अनुचित व असंवैधानिक है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आईदान सिंह कविया, प्रदेश महामंत्री तेजसिंह राठौड़ ने भी वीसी काे संबोधित किया ।
ऐसे चलेगा आंदोलन
1. सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा राज्य सरकार को नोटिस दिया जाएगा ।
2. 9 सितंबर 2020 संपूर्ण प्रदेश में (ढाणी, गांव, तहसील, उपखण्ड, जिला एवं प्रदेश) में वेतन कटौती संबंधी आदेशों की होली जलाकर ज्ञापन दिया जाएगा ।
3. 14 व 15 सितंबर 2020 को टि्वटर पर सरकारी नीतियों का विरोध।
4. 21 व 22 सितंबर 2020 को सरकारी व्हाट्एप ग्रुपाें से लेफ्ट होंगे।
5. 2 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती के अवसर पर तहसील, जिला व प्रदेश स्तर पर गांधी जी की मूर्ति के समक्ष एक दिवस का सामूहिक उपवास रखा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today