Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

सरकारी बजट बिना ही बदल दी खस्ताहाल भवन की तस्वीर, अब किचन गार्डन बनाएंग

किसी भी विभाग के अधिकारी अाैर कर्मचारी चाह ले ताे तस्वीर बदल सकती है। यही सब कुछ साेमकमला सिंचाई परियोजना कार्यालय में देखने काे मिला। जहां पर पहले खस्ताहाल अाैर भंगार से अटे भवन में अब किचन गार्डन बन गया है। इसी भवन में शहर का पहला इनडोर बेडमिंटन हाॅल में अब फिर से राैनक लाैटने लगी है।

करीब 1982-85 के मध्य साेम कमला अांबा बांध निर्माण के समय डूंगरपुर में उदयपुर मार्ग पर साेमकमला आंबा बांध का सर्कल ऑफिस का निर्माण किया गया।इसके अलावा यहां पर आवासीय काॅलाेनी बनाई गई। जहां पर 32 क्वाटर ओर इनके लिए इनडोर बेडमिंटन हाॅल बनाया गया। इस बेडमिंटन हाॅल काे करीब 30 साल तक उपयोग किया। सरकारी अायाेजन, मंत्रालयिक, स्कूली, काॅलेज ओर निजी खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन हुए।

जहां पर यहां पूरे राज्य की टीमें और खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया। पिछले दस साल से बेडमिंटन हाॅल खस्ताहाल हाे गया था। छत पर टीनशेड टूटने के कारण पानी टपकने की शिकायत आ रही थी। वहीं हाॅल में भंगार और गंदगी जमा हाे गई थी। अब यही बेडमिंटन हाॅल पुन: अपने पुराने स्वरुप में लाैटने लगा है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन गोविंदसिंह राठौड़ की मेहनत और सारे कार्मिकों के प्रयास से साेम कमला अांबा सिंचाई परियोजना का ऑफिस अपने पुराने स्वरुप में लाैटने लगा है। जिसके कारण अब इसी बेडमिंटन हाॅल में राेज 50 खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं। इसके अलावा यहां पर अब दूसरे विभाग के अधिकारी भी क्वाटर्स में रहने लगे हैं।
अब भवन परिसर में बना है किचन गार्डन : सिंचाई विभाग के इसी परिसर में अब आधुनिकता का समावेश हुअा है। यहां पर सर्कल ऑफिस काे नीचे एक्सईएन ऑफिस में शिफ्ट किया गया है। जहां पर कमरों की रिपेयरिंग करते हुए रोशनी के उपयोग से अंधेरे काे खत्म किया। वहीं एक्सईएन ऑफिस में बंद कमरों में भरी रद्दी अाैर गंदगी काे साफ कर उसमें एलडीसी के बैठने की व्यवस्था बनाई गई।

एक्सईएन ऑफिस में ही स्टाफ सहित ऑफिस के लिए छाेटी किचन बनाया गया। भवन परिसर में साफ-सफाई के अलावा डेकोरेटिव फ्लावर पाेट लगाए गए। जिससे भवन का स्वरुप निखरा। भवन परिसर में बाहर निरीक्षण कक्ष में छत पर जमा गंदगी काे हटाकर सफाई कर रिपेयरिंग कराई गई। जहां पर अब बाहर से आने वाले अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों के क्वाटर काे सुधार कर रहने लायक बनाया गया।

भवन परिसर में कबाड़ में रखे सारे वाहन अाैर अनुपयोगी सामान काे बेच दिया गया। जहां पर अब करीब अाधे बीघा जमीन में सब्जी उगाई जा रही है। जिसकी थीम किचन गार्डन रखा गया है। ऑफिस परिसर में सुरक्षा बाउंड्री काे मजबूत करते हुए तीन नए लोहे के गेट बनाए। जहां पर अनधिकृत लाेगाें के प्रवेश पर राेक लगा दी गई।

भवन परिसर में अधिकारियों के क्वाटर के बीच खरपतवार अाैर कांटों काे हटाकर साफ-सफाई कराई गई। जहां पर अब अधिकारी के रहने की व्यवस्था शुरू हाे गई। अब इसी परिसर में डूंगरपुर का पहला इनडोर टेबल टेनिस हाॅल का निर्माण हाेगा। शहर की टेबल टेनिस खिलाड़ियों काे माैका मिलेगा।

सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई : एक्सईएन गोविंदसिंह राठौड़ ने बताया कि यहां के कर्मचारियों काे एकत्रित करके साेमकमला अांबा कर्मचारी कल्याण समिति का गठन किया। जहां पर हर कर्मचारी के वेतनमान के अाधार पर मासिक राशि तय की गई। जहां पर हर माह 10 हजार से अधिक की राशि एकत्रित की गई।

ऑफिस परिसर में मौजूद सारी भंगार अाैर अनुपयोगी सामान की लिस्टिंग कर कमेटी बनाकर बेचा गया। इसी प्रकार ऑफिस में कई अनुपयोगी पेड, जिससे भवन काे नुकसान हाे रहा था। उनकी परमिशन लेकर काटा गया। जिससे विभाग के पास बजट की उपलब्धता हुई। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए श्रम भवन कक्ष बनाया।

जहां पर उनके खाने अाैर रेस्ट की सुविधा मिली। भवन परिसर में 32 क्वाटर्स काे रिपेयरिंग कराकर तैयार किया। अब यहां पर किसी भी विभाग का सरकारी कर्मचारी रह सकता है। इसके अलावा बेडमिंटन हाॅल में खेल समिति बनाई। जहां पर खिलाड़ियों के बेहतर सुविधा के लिए न्यूनतम चार्ज में हाॅल उपलब्ध कराया गया। इससे अब ऑफिस परिसर में व्यवस्थाओं में सुधार हुअा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today