एक सेनेेटाइजर निर्माता कंपनी की शिकायत पर ड्रग विभाग की ओर से बुधवार को इस्कान मंदिर के पास कार्रवाई की गई। नकली सेनेटाइजर बनाने की शिकायत पर ड्रग विभाग ने जीएनडीएस एंटरप्राइजेज पर कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए। जीएनडीएस मेलांज के नाम से सेनेेटाइजर बनाती है और लंबे समय सेे काम कर रही है। देर शाम शुरू हुई कार्रवाई रात तक चलती रही।
अब गुरुवार को पूरे मामले का पटाक्षेप होगा। सेनेेटाइजर में कितनी गड़बड़ी, कब से ऐसा किया जा रहा और अन्य सभी जानकारियों का खुलासा होना बाकी है। मामले के अनुसार पदमावती एंटरप्राइजेज ने ड्रग विभाग को सूूचना दी कि कोई कंपनी नकली सेेनेटाइजर बना कर उनके नाम से बेच रही है। इसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने एसएमएस के सामने और इस्कान मंदिर के पास कार्रवाई की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today