जोधपुर के व्यापारी की हत्या करके शव को जयपुर के मुहाना इलाके में रिंग रोड के पास फेंक दी। चार दिन पहले मिले शव की शिनाख्त मंगलवार शाम को जोधपुर के सदर बाजार निवासी आनंद प्रकाश अरोड़ा (70) के रूप में हुई थी। गौरतलब है कि शनिवार को खून से लथपथ अधेड़ व्यक्ति का शव रिंग रोड के पास मिला था।
पुलिस ने शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया था। एसएचओ हीरालाल सैनी ने बताया आनंद शुक्रवार को जोधपुर से ड्राइवर अनिल अरोड़ा के साथ जयपुर आए थे। सिन्धी कैम्प के पास एक होटल में रुके थे। आनंद ने दो दिन बाद ड्राइवर से करौली में मिलने के लिए कहा था।
अनिल 7 को सुबह करौली पहुंच गया लेकिन आनंद प्रकाश वहां नहीं मिले और मोबाइल भी बंद था। अनिल ने इस बारे में आनंद के बेटे को पूरी बात बताई। इस पर परिजन जयपुर पहुंचे। इसी दिन मुहाना इलाके में कुछ दिन शव मिला था। तब परिजन मंगलवार शाम को परिजन तलाश करते हुए मुहाना थाने पहुंच गए, जहां पर फोटो मृतक की फोटो देखी और महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
आनंद जोधपुर के नामी व्यापारी है। वे वहां एक बड़े व्यापार मंडल के अध्यक्ष है। पुलिस को अंदेशा है कि पर लूट के लिए भी हत्या हो सकती है। पुलिस ने परिजनों की तरफ से हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरु की। आरोपी ने मृतक के शरीर पर एक दर्जन घाव कर दिए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today