श्याम नगर इलाके में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक ने अपार्टमेंट की छत व फ्लैट में गांजे के पौधे उगा लिए। आरोपी शहर में होने वाली बड़ी पार्टियों में मादक पदार्थ सप्लाई करता था। मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपी को मंगलवार को एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी देमिटोर बोरकोवेट्स यूक्रेन के खारकिव शहर का रहने वाला है।
एटीएस ने मौके से 25 ग्राम चरस, 95 ग्राम गांजा, दूसरे फ्लैट से 34 गांजे के पौधे व अपार्टमेंट की छत से 109 गांजे के पौधे बरामद किए है। एटीएस अधिकारियों ने बताया कि श्याम नगर के देवी नगर स्थित एक अपार्टमेंट में विदेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहा है। उक्त सूचना पर मंगलवार तड़के फ्लैट में दबिश दी तो देमिटोर मिला।
जिसके पास वीजा और पासपोर्ट नही मिला। तलाशी के दौरान मादक पदार्थ मिले। आरोपी के खिलाफ एसओजी थाने पर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बिल्डिंग में अलग-अलग जगह पर प्लास्टिक की थैलियों में गांजे के पौधे उगा रखे थे।
- प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी शहर में होने वाली बड़ी पार्टियां और स्टूडेंट्स को गांजे की सिगरेट बनाकर महंगे भावों में सप्लाई करता था। एटीएस की जांच में ये भी सामने आया कि आरोपी ने पिछले दिनों में दिल्ली व मुम्बई की बहुत यात्राएं की है। जिनके संबंध में जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today