Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 14 सितंबर 2020

बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए नगर निगम के चुनाव टालने के पक्ष में प्रशासन

कोरोना से शहर में बिगड़ते हालात के बीच जोधपुर नगर निगम उत्तर व दक्षिण सहित पीपाड़ सिटी व बिलाड़ा नगर नगर पालिका के चुनाव टल सकते हैं। जोधपुर शहर में अभी 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। चुनाव को लेकर स्वायत्त शासन विभाग (डीएलबी) ने हाल में प्रशासन से कोरोना के फीडबैक के साथ कमेंट्स मांगे थे। इस आधार पर जोधपुर कलेक्टर इंद्रजीतसिंह ने दो दिन पहले ही डीएलबी निदेशक को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट की है।

इसमें बताया गया है कि जोधपुर में अभी कोरोना की स्थिति ठीक नहीं हैं। यहां पर पॉजिटिव केस के साथ मौत होने की दर बढ़ी हैं। वहीं बिलाड़ा व पीपाड़ सिटी में भी कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। उक्त चारों निकायों के चुनाव होते हैं तो प्रचार, वोटिंग और प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना संभव नहीं होगा।

इससे पॉजिटिव केस और भी बढ़ सकते हैं। इससे पहले पंचायतों के चुनाव को लेकर भी जोधपुर से कमेंट्स भेजे गए थे। निकायों की इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार निर्वाचन विभाग को पत्र भेजेगा। साथ ही सरकार फिर से चुनाव आगे करवा सकती है।


जोधपुर नगर निगम का कार्यकाल दस माह पहले पूरा हो चुका है। पहले दो निगम और फिर कोरोना के चलते ये चुनाव लगातार टलते आ रहे हैं। जिला उप निर्वाचन अधिकारी एमएल नेहरा ने बताया कि डीएलबी ने कमेंट्स मांगे थे। जोधपुर शहर व दो निकायों की रिपोर्ट भेजी गई हैं। इसमें कोरोना की स्थिति स्पष्ट की गई हैं।

इसलिए बार-बार टल रहे हैं निगम चुनाव

  • जोधपुर निगम का कार्यकाल गत साल 26 नवंबर को पूरा हो गया।
  • इससे पहले निगम के वार्ड बढ़ाए गए, 65 से 100 कर दिए गए।
  • सरकार ने जोधपुर में दो नगर निगम गठित किए, दोनों में 160 वार्ड बनाए।
  • वोटर लिस्ट और सीमांकन नए सिरे से करने के चलते चुनाव मार्च तक टाले गए।
  • गत मार्च चुनाव कराने की तैयारी थी, लॉकडाउन लग गया।
  • सरकार ने कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव स्थगित करवाए।
  • अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी जोधपुर में कोरोना के हालात विकट हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration in favor of postponing municipal elections in view of rising Corona havoc