Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

भुसावर-हिण्डौन मार्ग पर दस सालों से गड्‌ढ़ों में भरा है पानी, प्रशासन बेपरवाह

हिण्डौन-भुसावर सडक मार्ग पर पिछले एक दशक से गड्ढो की भरमार है। कई जगह तो मालूम ही नही चलता गड्ढो में सड़क या सड़क में गड्ढे है। गड्ढों में बरसात का पानी भर जाता है तब वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी के साथ ही वाहन में हिचकोले खाने पड़ते है।

वाहन चालक, यात्री व राहगीर जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को कोसते हुए चले जाते है। गांव घांटरी से सलेमपुर कलां तक सड़क जर्जर अवस्था में होने के साथ जगह-जगह गड्ढ़े तथा कई जगह सड़क का नामोनिशान तक नही है।

ज्ञात रहे यह क्षेत्र स्थानीय विधायक एवं गृह रक्षा राज्य मंत्री का होने के बावजूद ऐसे हालात हैं। जानकारी के अनुसार घांटरी से सलेमपुर कलां तक सडक में जगह-जगह गड्ढ़े है। इन गड्ढ़ों में बरसात का पानी भर जाने पर राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बल्लभगढ़ निवासी पूर्व जिला परिषद सदस्य उषा ईश्वर सिंह, जयसिंह सैनी व क्रय विक्रय समिति वैर के पूर्व चेयरमैन गांव तरगंवा निवासी महाराज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को साथ लेकर स्थानीय प्रशासन से मुख्यमंत्री तक सड़क दुरुस्त कराने को लेकर गुहार लगाई। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

गृह राज्य मंत्री का विधानसभा क्षेत्र होने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अब फिर एक बार ग्रामीणों ने प्रशासन व मंत्री से जर्जर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है। इस मार्ग से होकर गांव बल्लभगढ़, माईद पर, मैनापूरा, सलेमपुर कलां, गोगेरा, जहाज , तालचिडी, खेड़ला व हिंडौन जाने वाले यात्री निकलते है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water has been filled in pits on Bhusawar-Hindaun road for ten years, administration is inattentive