Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 1 अक्तूबर 2020

110 नए काेराेना पॉजिटिव, 3 संक्रमितों की हुई माैत, जिले में कुल संक्रमित 9983 और मृतकों की संख्या 263 हुई

अजमेर जिले में अब काेराेना शहरों के साथ गांवों में भी अपने पैर पसार रहा है। अब तक काेराेना के मरीज अजमेर शहर, केकड़ी, ब्यावर, नसीराबाद के साथ किशनगढ़ में अधिक मिल रहे थे, लेकिन अब पीसांगन और बिजयनगर जैसे क्षेत्रों से भी नए संक्रमित मिलने के साथ ही यहां पर काेराेना पॉजिटिव की माैत भी हाे रही है।

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई काेराेना संक्रमितों की सूची में बुधवार काे 90 नए पाॅजिटिव मिले, जबकि सू्त्रों के अनुसार यह आंकड़ा 110 है। बुधवार काे सबसे अधिक काेराेना के मरीज अजमेर शहर और ब्यावर में सामने आए हैं। वहीं केकड़ी, अंराई और पीसांगन क्षेत्र में एक-एक काेराेना पॉजिटिव महिला की माैत हाे गई। जिले में बुधवार देर शाम तक काेराेना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 983 तक पहुंच गई। जल्द ही ये आंकड़ा दस हजारी हाे सकता है। वहीं तीन काेराेना पॉजिटिव महिलाओं की माैत के साथ ही मृतकों की संख्या 263 हाे गई है।
यहां मिले पाॅजिटिव

अजमेर में 70, ब्यावर में 25, केकड़ी में 7, पीसांगन में 4 और बिजयनगर में 1 काेराेना संक्रमित मिले हैं।
यहां के हैं मृतक |

केकड़ी के कल्याण काॅलाेनी निवासी वृद्धा।
पीसांगन के नागेलाव निवासी 60 वर्षीय वृद्धा।

अंराई निवासी 60 वर्षीय वृद्धा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
110 new Karena positive, outbreak of 3 infected, total 9983 infected and 263 dead in the district