Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

त्यौहार स्पेशल रेलसेवा के तहत 2 ट्रेन होगी संचालित, जिले में होगा ठहराव

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान संक्रमण को देखते हुए सरकार ने रेलसेवा काे बंद कर दिया था। जिसके बाद अब आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेल मार्ग पर रेलवे ने 13 त्योहार स्पेशल रेलसेवा को शुरु किया है।

जिसके अंतर्गत समदडी-भीलडी रेलमार्ग पर 2 त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का आयोजन किया जा रहा है। जो दोनों रेल जालोर जिले से होकर गुजरेगी और जिले के जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल व रानीवाड़ा में उनका ठहराव होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि इस त्यौहार स्पेशल रेलसेवा के दौरान बीकानेर-दादर एवं भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

ये रहेगी स्पेशल रेलसेवाओं की समय सारणी

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा संचालित स्पेशल रेल सेवाओं के अंतर्गत समदडी-भीलडी रेलमार्ग पर शुरु होने वाली बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 20 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 12 ट्रिप प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को बीकानेर से 13.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 बजे दादर पहुंचेगी।

इसी प्रकार दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 12 ट्रिप प्रत्येक बुधवार व रविवार को दादर से 14.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.10 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा नागौर, जोधपुर, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें सैकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बों की सुविधा होगी।

इसी तरह भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 21 अक्टूबर से 29 नवंबर तक 12 ट्रिप प्रत्येक बुधवार व रविवार को भगत की कोठी से 15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी रेलसेवा 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 12 ट्रिप प्रत्येक गुरूवार व सोमवार को बांद्रा टर्मिनस से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.20 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में समदड़ी जंक्शन, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इन दोनों रेलसेवाओ में सैकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बों की सुविधा होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today