कोरोना के 76 नए केस और सामने आए है। नागौर चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले भर में कोरोना के कुल 76 मरीज सामने आए है। इसके बाद अब कुल आंकड़ा 5662 तक पहुंच चुका है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुल सैंपल की संख्या 126611 हो चुकी है।
रविवार को कुल सैंपल 822 लिए गए। इसके इलावा शनिवार के 68 सैंपल भी पैंडिंग की सूची में है। शनिवार तक 4774 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। रविवार को 59 और मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद डिस्चार्ज किए गए कुल मरीजों की संख्या 4833 हो चुकी है। इधर, लाेगों और चिकित्सा विभाग के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या 777 है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today