Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

हैकर्स ने शिक्षक की फोटो लगा 800 लाेगाें से मांगे 40 लाख मैसेज भेज कहा-दोस्त का एक्सीडेंट हो गया 5 हजार चाहिए

आप अपने मोबाइल से अगर किसी के संपर्क नंबर गुगल (ई-मेल आईडी) पर सेव करने जा रहे हो तो सावधान हो जाइए। हैकर्स आपकी ई-मेल आईडी हैक कर मोबाइल से सेव किए गए सभी नंबर चुरा सकते हैं और आपके जानकारों से ठगी का शिकार बना सकते हैं। ऐसा ही ताजा मामला नागौर में सामने आया है। हैकर्स ने एक शिक्षक नेता के गुगल ई-मेल आईडी पर सेव सभी संपर्क नंबरों को चुराकर लिया। इसके बाद में अपने किसी नंबर से वाट्सएप अकाउंट बनाया और उस पर शिक्षक की फोटो की डीपी लगा ली।

हैकर्स ने अपने द्वारा बनाए गए वाट्सएप अकाउंट से शिक्षक से जुड़े सभी संपर्क नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से मैसेज कर तुरंत सहायता के नाम पर कई लोगों को ठग लिया। शारीरिक शिक्षक संघ माध्यमिक के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक खेमाराम नैण ने बताया कि मंगलवार को किसी हैकर्स ने उनके फोन के संपर्क नंबर जो गुगल ई-मेल पर सेव है, उन्हें हैक करके चुरा लिए।

इसके बाद हैकर्स किसी अनजान नंबर से वाट्सएप अकाउंट खोल उनके संपर्क सूची के लगभग 800 लोगों के वाट्सएप नंबरों पर 5 हजार के हिसाब से 40 लाख मांगे। मैसेज देख हनुमानगढ़ निवासी व्याख्याता राधाकिशन ने 5 हजार तो लाडनूं में कार्यरत पीटीआई प्रवीण बिट्ठू ने 4 हजार रुपए बैंक खाते में डलवा भी दिए। ठगी का पता चलने पर उन्होंने सभी लोगों से सचेत रहने की अपील की है।
मैसेज में यह लिखा - हैकर्स ने शिक्षक से जुड़े लोगों को वाट्सएप पर भेजे मैसेज में लिखा- दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है, जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है। मुझे अभी 5 हजार रुपए चाहिए। कल शाम तक वापस दे दूंगा।

ऐसे सचेत रहे... शिक्षक ने सभी को फोन और मैसेज कर चेताया, इसलिए लाखों की ठगी होने से बच गई
हैकर्स का यह मैसेज जैसे ही झुंझुनूं से जुड़े दोस्त के पास पहुंचा तो उन्हें हैकर्स होने का शक हुआ। उन्होंने तुरंत शिक्षक से संपर्क किया तो पैसे मांगने की बात सुन शिक्षक के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत अपने फोन की संपर्क सूची के अनुसार सभी को फोन और मैसेज कर अवगत करवाया कि उनकी आईडी किसी ने हैक कर ली है, और पैसे मांगे जा रहे हैं आप किसी तरह के खाते में रुपए नहीं डलवाए। इसके चलते लाखों की ठगी होने से बच गई।
पुलिस : हैकर्स फर्जी सिम और बैंक अकाउंट करते हैं इस्तेमाल
कोतवाली पुलिस के अनुसार बाहरी राज्यों के हैकर्स प्रदेश के लोगों के फोन के संपर्क नंबर चुरा उनके परिचितों व रिश्तेदारों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर पैसे मांग रहे हैं। जो मोबाइल नंबर इस्तेमाल करते हैं या तो फर्जी दस्तावेज पर उठाई गई सिम होती है, या दूसरे के नाम से होती है। साथ ही मैसेज में भेजे जाने वाले बैंक अकाउंट भी दूसरे के नाम होते हैं, ताकि वो पकड़े नहीं जाए।
अभी तो बचाव ही उपचार, इन बातों का रखें ख्याल
1. आपके मोबाइल या वाट्सएप पर कोई लिंक आए, तो उसे क्लिक, यानी स्वीकार न करें। जिससे हैकर्स मोबाइल डाटा या बैंक डिटेल चुरा लेता है।
2. हर जगह अपनी ई-मेल आईडी न खोले, समय-समय पासवर्ड बदलते रहे।
3. फेसबुक अकाउंट पर अपने मोबाइल नंबर पब्लिक ऑप्शन में नहीं रखें।
4. फर्जी बैंक अधिकारी बन कोई खाते बंद होने, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने या एटीएम पिन जैसी जानकारी मांगे तो कतई नहीं दें।
5. ओटीपी किसी से शेयर नहीं करें।
6. ऑऩलाइन खरीद-बेचान नाम पर शातिर ओएलक्स व दूसरी कंपनियों के नाम पर ठगी कर रहे हैं। ऐहतियात रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सावधान : हैकर्स ई-मेल आईडी से चुरा रहे आपके संपर्क नंबर