Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कमियां ठीक करने के निर्देश

एडिशनल सीएमएचओ डॉ. हर्षल चौधरी ने मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी को तीन दिन में खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी फतेहपुर, रामगढ़ सेठान और बेसवा का निरीक्षण किया। वार्ड और आउट डोर, दवा वितरण केन्द्र, प्रयोगशाला, प्रसव कक्ष, शौचालय का निरीक्षण किया।

निशुल्क दवा योजना के तहत प्रतिदिन ई-औषधि सॉफ्टवेयर पर पर्चियों का इंद्राज करने, चिकित्सा सस्थानों में साफ सफाई व्यवस्था नियमित रखने एवं बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तीन दिवस में दुरुस्त कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम, टीकाकरण की प्रगति, संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक लेखा अधिकारी बजरंग सिंह बगड़िया, पीसीपीएनडीटी समन्वयक नंदलाल पूनिया मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today