Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने व वेतन कटौती बंद करने की मांग

शिक्षक संघ शेखावत जिला शाखा सीकर ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम कलेक्टर व सीडीईओ को ज्ञापन सौंपा। जिलामंत्री नागरमल गढ़वाल ने बताया कि कोरोना महामारी की आड़ में कर्मचारियों का मार्च का 16 दिन का वेतन रोका हुआ है। साथ ही प्रतिमाह वेतन कटौती की जा रही है। इसका संगठन विरोध करता है।

वेतन कटौती बंद करने व दीपावली के बोनस के साथ मार्च का रोका गया वेतन जारी करने की मांग की। ज्ञापन में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों ड्यूटी लगाने का भी विरोध किया। ज्ञापन जिलाध्यक्ष विनोद पूनियां व संघर्ष समित संयोजक हरफूलसिंह जाखड़ के नेतृत्व में दिया गया। दानसिंह बीरड़ा, मघाराम बुरड़क, सुभाष ढाका, जगदीश बाजिया, रोहिताश पलथाना, रामस्वरूप आर्य, रोशनलाल आदि थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today