Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

पुजारी की हत्या का सुरपुरिया गांव के पुजारी सेवक समाज ने किया विरोध

करौली के बुकना गांव में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुजारी बाबूलाल वैष्णव को जलाकर मार डालने की घटना की राजस्थान पुजारी महासंघ ने निंदा करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है। महासंघ ने शुक्रवार को गढ़ी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने, राज्य में देवस्थान भूमि मंदिर के लिए पूजारी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने, इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को कठोर से कठोर फांसी की सजा देने की मांग की है, नहीं तो पुजारी वर्ग द्वारा सड़कों पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। साथ ही सागवाड़ा के पास खलील गांव के प्रकाश सेवक की असामाजिक तत्वों द्वारा निर्मम हत्या

कर शव सड़क पर फेंक देने वाले अपराधियों को पकड़न की मांग की । तहसील अध्यक्ष दीपेश सेवक नाटावाड़ा, सचिव अनिल सेवक वजवाना, मंगललाल सेवक सुंदनी, संतोष बोरी, दुष्यंत जाेशी, मोहित त्रिवेदी, जितेंद्र त्रिवेदी, आशीष जोशी, दिनेश मौजूद रहे। इधर, कुशलगढ़ सज्जनगढ़ इकाई के पुजारी समाज ने तहसील स्तर पर ज्ञापन देकर पुजारियों के संरक्षण की मांग की। बुकना गांव में पुजारी को जिंदा जलाकर मार डालने वाले आरोपियों को सख्त सजा की मांग की। साथ ही खलील गांव के पुजारी प्रकाश की हत्या का भी विरोध किया। इकाई अध्यक्ष शांतिदास बैरागी, मुकेश बैरागी, बालकदास समेत वैष्णव पुजारी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today