कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जिला मुख्यालय पर 6 से 8 नवंबर काे 14 परीक्षा केेंद्राें में आयाेजित की जाएगी। करीब 50 हजार अभ्यर्थी श्रीगंगानगर काे छाेड़कर अन्य जिलाें से हमारे यहां परीक्षा देने आएंगे। परीक्षा काे सफलतापूर्वक आयाेजित करने के लिए एक ही दिन में दाे पारियां आयाेजित की जाएंगी। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पहली पारी सुबह 9 से 11 बजे और दूसरी शाम काे 3 से 5 बजे तक हाेगी। परीक्षार्थियाें काे अपने सेंटर पर परीक्षा शुरू हाेने से दाे घंटे पहले पहुंचना हाेगा। परीक्षा शुरू हाेने से आधा घंटा पहले प्रवेश राेक दिए जाएंगे।
एसपी दुष्यंत ने बताया कि परीक्षा में किसी भी तरह की दिक्कत न आए इसलिए बच्चे आधे बाजू के टी शर्ट, शर्ट, सूट, साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, पैंट पहनकर ही आएं। पैराें में केवल हवाई चप्पल पहनकर रखें। जूते और जुराबें पहनी हाेंगी ताे बाहर ही उतरवा दी जाएंगी। महिला अभ्यर्थी अपने बालाें में केवल साधारण रबड़ बांधकर ही अाएंगी। इसके अलावा किसी भी तरह की क्लिप या हेयर बैंड हाेगा ताे उसे उतरवा दिया जाएगा अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
काेविड 19 के संबंध में घाेषणापत्र प्रवेश-पत्र के साथ डाउनलाेड कर आवश्यक रूप से भरकर साथ लाना हाेगा। इसे परीक्षा केंद्र पर जमा करवाना हाेगा। इस घाेषणा पत्र में सभी बिंदु भरने अनिवार्य हैं अाैर जानकारी सही नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हाे सकती है। यह घाेषणापत्र प्रवेश-पत्र काे डाउनलाेड करने के साथ ही डाउनलाेड हाेगा।
ये साथ लेकर आएं
1. परीक्षार्थी अपने चेहरे पर नाक से ठुड्डी तक ढकने वाला अच्छी गुणवत्ता का मास्क पहनकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे। केंद्र में प्रवेश से पूर्व सेनेटाइजेशन, तापमान नापने और तलाशी की प्रक्रिया हाेगी। इसमें सहयाेग करना हाेगा।
2. पहचान-पत्राें में फाेटाेयुक्त पैनकार्ड, पासपाेर्ट,वाेटर आईडी,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक/पाेस्ट ऑफिस की पासबुक जिसमें करंट माह का स्टेट्स प्रिंट हाे में से काेई भी ऑरिजनल डाॅक्यूमेंट साथ लेकर आएं।
3. परीक्षा शुरू करने से पहले ओएमआर शीट काे नीले या काले रंग के बाल पाॅइंट पारदर्शी पेन से भरना हाेगा। यह परीक्षार्थी स्वंय अपने साथ लेकर आएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today