करीब आठ माह बाद शहर में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सहित सभी छोटे-बड़े धार्मिक स्थल गुरुवार से भक्तों के दर्शनार्थ खुल जाएंगे। देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले कुंजबिहारी मंदिर, गंगश्यामजी का मंदिर, रातानाडा गणेश सहित सभी मंदिर शुक्रवार से खुल जाएंगे।
ओसियां माता मंदिर, शहर के भीतर भाग स्थित अचलनाथ महादेव मंदिर और सिद्धनाथ महादेव मंदिर गुरुवार से सुबह पांच बजे से मंगला आरती के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खुलेंगे। इसके लिए सभी धर्म स्थलों को खोलने के लिए बुधवार को तैयारियां की गईं। इधर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल का कहना है कि गुरुवार को रिव्यू करके हम भी मंदिर खोलने पर विचार करेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को मां चामुंडा के दर्शन हो सकें।
गाइडलाइनः10 साल से कम और 65 से अधिक के लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश
- 10 साल से कम और 65 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मंदिरों में फिलहाल प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
- मंदिरों में घंटियों पर कपड़े बांधने होंगे। कोई भी भक्त घंटियां नहीं बजा सकेगा।
- मंदिरों में भक्तों को दर्शन के लिए सोशल डिस्टेंस में खड़ा रहना होगा।
- एक बार में सीमित संख्या में भक्तों को मंदिरों में प्रवेश दिया जाएगा। धार्मिक स्थल को समय-समय पर सेनेटाइजर करना होगा।
- भक्तों की थर्मल स्कैनिंग, उनके सेनेटाइजर करके मास्क के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बिना मास्क आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क देकर मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
रविवार को खुलेगा एसएम चर्च
एसएम चर्च के प्रचार प्रमुख नवीन पॉल का कहना है कि रविवार को रेव्ह जितेंद्रनाथ के सान्निध्य में चर्च को खोलेंगे। इसको लेकर गुरुवार को मीटिंग होगी। प्रार्थना के लिए चर्च में आने वालों के लिए मेनगेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। सोशल डिस्टेंसिंग में एक बेंच पर दो आदमी बैठने की व्यवस्था रहेगी।
सुबह 6:30 से सूर्यास्त तक दर्शन की व्यवस्था रहेगी
^प्रसाद चढ़ाने और टीका लगाने की व्यवस्था निज मंदिर में रहेगी। एक रास्ते से आने और दूसरे से जाने की व्यवस्था रहेगी। सुबह 6:30 से सूर्यास्त तक दर्शन करवाए जाएंगे। प्रसाद नहीं बंटेगा।
-जीएल डागा, सचिव, सच्चियाय मंदिर, ओसियां
सोशल डिस्टेंसिंग में होगी संगत
^संगत के लिए धार्मिक स्थल खोलना है। इसलिए हम गाइडलाइन का पालन करते हुए गुरुवार से सोजती गेट स्थित गुरुद्वारा दर्शन के लिए खोल देंगे और सोशल डिस्टेंसिंग में संगत की जाएगी।
-कुलदीप सिंह, सचिव, गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी
गुरुवार को व्यवस्था देख शुक्रवार को खोलेंगे मंदिर
शहर के कुंजबिहारी, जूनी मंडी स्थित गंगश्यामजी मंदिर सहित सभी बड़े मंदिर शुक्रवार से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। गुरुवार को हमारी टीमें सभी मंदिरों में व्यवस्था देखकर उसे पूरा करवाएगी।
-जतीन गांधी, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग
डिस्टेंस में नमाज पढ़ी जाएगी
^सभी मस्जिदों में गुरुवार से सोशल डिस्टेंसिंग में नमाज पढ़ी जाएगी। प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करते हुए सीमित संख्या में दो गज की दूरी में नमाज पढ़ी जाएगी।
-शेर मोहम्मद रिजवी, मुफ्ती ए आजम राजस्थान
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today