जोधपुर | नागौरी बेरा कच्छवाह कॉलोनी में रहने वाले ये हैं अतुल और प्रणलिका कच्छवाह। अपनी पहली करवाचौथ मना रहीं प्रणलिका के सामने संकट की घड़ी थी। पहली करवाचौथ पर हर महिला चाहती हैं कि उसका पति साथ रहे लेकिन प्रणलिका के लिए तो पति अतुल साथ होकर भी अलग-से थे। इनके परिवार के 6 सदस्यों में से प्रणलिका को छोड़ बाकी 5 पॉजिटिव हैं।
प्रणलिका सुबह से उत्साहित थी। खुद ने भले ही कुछ नहीं खाया-पीया लेकिन दिनभर पूरे परिवार के खाने-पीने का पूरा ध्यान रखा। पूजा के लिए भी खुद ही तैयारी की। रात को चांद निकला तो प्रणलिका ने भी पूजा शुरू की। पहली करवा चौथ की पूजा पर अतुल उसे दूर से हौसला बढ़ा रहे थे। छलनी में दीया लेकर जब वह अंदर पति के सामने पहुंची। छलकती आंखों से पति को देखा और उनका आशीर्वाद लिया। अतुल की आंखें भी प्रणलिका के लिए छलक आई थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today