Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 9 नवंबर 2020

5 महीने से रामगढ़ में है टी-115 का मूवमेंट, एक्सपर्ट बाेले- बाघ काे स्ट्रेस से बचाने के लिए साथी की जरूरत

कोटा | रणथंभाैर टाइगर रिजर्व से 29 जून काे रामगढ़ विषधारी सेंचुरी में आए बाघ टी-115 ने अब यहां अपनी टेरिटरी बना ली है। डीसीएफ डाॅ. एएन गुप्ता ने बताया कि बाघ की रेगुलर माॅनिटिरिंग के साथ ट्रैकिंग जारी है। ट्रांजेक्ट लाइन सर्वे के बाद जल्द ही कैमरा ट्रैप शुरू करेंगे। वहीं, रणथंभाैर के बायाेलाॅजिस्ट माेहम्मद मैराज का कहना है कि बाघ करीब 4 साल का है। इस उम्र में बाघ काे साथी की जरूरत हाेती है। इससे स्ट्रेस नहीं बढ़ेगा और ये किसी पर हमला नहीं करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
T-115 movement in Ramgarh for 5 months