Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 9 नवंबर 2020

81 नए काेरोना पॉजिटिव मिले, 4 की मौत; चिकित्सा विभाग ने कांग्रेस नेता सहित 3 को पहले निगेटिव बताया, फिर पॉजिटिव

काेराेनाकाल में चिकित्सा विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। ताजा मामले में चिकित्सा विभााग ने कांग्रेस नेता सहित तीन लाेगाें काे पहले काेराेना निगेटिव बता दिया। बाद में रिपाेर्ट अाई ताे तीनाें पाॅजिटिव मिले। इसके बाद उनका इलाज शुरू हाे सका।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की एक लापरवाही का उदाहरण सामने आया है। दादाबाड़ी निवासी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव हुकुम जैन सहित टीम को पहले नेगेटिव का मैसेज किया गया। बाद में जारी सूची में उन्हें पॉजिटिव बता दिया गया। इससे वह परेशान होते रहे। बाद में उन्हें कोरोना की दवा शुरू की गई।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव हुकुम जैन ने बताया कि उन्हाेंने, दिगंबर जैन मंदिर नसियां जी के अध्यक्ष जंबू कुमार जैन व उनकी पत्नी अर्चना जैन ने दादाबाड़ी सीएससी पर जाकर कोरोना टेस्ट के लिए नमूने दिए थे। रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे उनके पास चिकित्सा विभाग का मैसेज आया उसमें कोरोना निगेटिव बताया गया।

मैसेज के साथ ही फोन किया गया उसमें भी निगेटिव बताया गया। कुछ समय बाद जब विभाग द्वारा सूची जारी की गई उसमें तीनों को कोरोना पॉजिटिव दर्शाया गया। ऐसे में हुकुम जैन ने दादाबाड़ी डिस्पेंसरी के डॉक्टरों से फोन पर संपर्क किया। सूची के अनुसार उन्होंने भी तीनों को कोराना पॉजिटिव बताया। दो ढाई घंटे तक कोराना निगेटिव और पॉजिटिव को लेकर कशमकश चलती रही। बाद में पॉजिटिव मानते हुए दवा की किट भी दी गई।

दम तोड़ने वालों में कोटा के 2 मरीज शामिल, सरकारी रिपोर्ट में जीरो रहा मौत का आंकड़ा

रविवार को जिले में 81 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं। कोविड अस्पताल में 4 रोगियों की मौत हो गई है। इनमें रेलवे के एक लेखा सहायक भी शामिल हैं। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। रेलवे के सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि रेलवे में लेखा सहायक चौथमल लोधा पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे।

उनकी कोराना जांच कराई गई थी, जिसमें पॉजिटिव मिले थे। वह 8 दिन से वेंटिलेटर पर थे। रविवार काे उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि लोधा एंप्लाइज यूनियन के डीआरएम शाखा के पदाधिकारी भी थे। कोविड अस्पताल में विवेकानंद नगर निवासी एक 56 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है।

बारां जिले के छीपाबड़ाैद निवासी एक 70 वर्षीय महिला और बारां के एक 68 वर्षीय पुरुष की भी मौत हुई है। नए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर सुशील ने बताया कि 8 नवंबर को अस्पताल में 125 मरीज भर्ती थे। इनमें 51 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। 70 मरीज ऑक्सीजन पर और 2 मरीज वेंटिलेटर पर रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
81 new carona positives found, 4 killed; Medical Department, including Congress leader, first declared negative, then positive