Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 9 नवंबर 2020

राज्य सरकार के इशारे पर निर्दलीय पार्षदों को धमका रही है पुलिस : राजेंद्र राठौड़

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए सत्ता के दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है। राठौड़ ने कहा कि कोटा दक्षिण में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन निर्दलीय पार्षदों और उनके परिजनों को धमका रहे हैं।

कोटा दक्षिण नगर निगम में बोर्ड बनाने के लिए भाजपा के पास अब पर्याप्त समर्थन है। चार निर्दलीय पार्षद भाजपा के समर्थन की घोषणा भी कर चुके हैं। यह कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। वे किसी भी तरह कोटा दक्षिण में कांग्रेस का बोर्ड बनाने के लिए सभी तरह के गलत हथकंडे अपना रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today