Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

वीरांगना मुन्नी देवी व मंजू देवी ने शहीद की तस्वीर देख खोला करवा चौथ का व्रत

भोपालगढ़ क्षेत्र में दइकड़ा, सालवा, बुड़किया, ओस्तरा सहित कई गांवाें में शहीदाें की वीरांगना करवा चौथ का व्रत रखती हैं और चांद निकलने पर अपने पति की तस्वीर देख यह व्रत खोलती हैं।

सालवां कला के शहीद पाबूराम थोरी की वीरांगना मुन्नी देवी व भोपालगढ़ क्षेत्र के ओस्तरा में शहीद जीवनराम सारण की वीरांगना मंजू देवी ने बुधवार काे अपने पति की मूर्ति के आगे खड़ी होकर विधिवत पूजा अर्चना करके अपना व्रत उतारा। इन वीरांगनाओं का कहना है कि हमारे पति देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। हम उन्हें जीवन भर अमर मानेंगे और हर करवा चौथ का व्रत भी रखेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Veerangana Munni Devi and Manju Devi opened the fast of Karwa Chauth after seeing the picture of the martyr