Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

माय एफएम व मनोहर ज्वेलर्स शॉपिंग उत्सव का समापन, खूब जीते इनाम

फेस्टिवल सीजन में 94.3 माय एफएम और मनोहर ज्वेलर्स शॉपिंग उत्सव का समापन हुआ। शहरवासियों ने जमकर शॉपिंग करते हुए ड्रॉप बॉक्स में अपना नाम डाला और हर रोज माय एफएम की ओर से लक्की विनर्स को 5100 रुपए के शॉपिंग वाउचर दिए। श्रोता बहुत खुश थे।

नरेंद्र मथानी, अवनी परिहार, हरीश मौर्य, सेठाराम, राजन दइया, दिव्यांशी चौहान, महेश विश्नोई और यशवर्धन सिंह बने लक्की ड्रा के विजेता। इसी के साथ मनोहर ज्वेलर्स प्रेजेंट्स एंड इन एसोसिएशन विद मृदुल भोग, द लिविंग स्पेस, विजय लक्ष्मी कम्युनिकेशंस, मनीष ब्यूटी कलेक्शन, सलेराज स्टोर, हिताची होम्स एंड एमस्टर्ड, क्वालिटी शॉपे, अंकित इलेक्ट्रॉनिक्स, मोहता एंड कंपनी, श्रीहरि वर्ल्ड, तरंग इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑडियो गैलरी शॉपिंग उत्सव का समापन हुआ। ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहें और सुनते रहें 94.3 माय एफएम ....चलो आज कुछ अच्छा सुनते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
My FM and Manohar Jewelers shopping festival concludes, prizes won