अखंड सुहाग व पति की दीर्घायु की कामना को लेकर बुधवार को सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा और चांद की पूजा करने के बाद पति के हाथों जल पीकर व्रत खोला। कोरोना काल में भी महिलाओं के उत्साह में कमी नहीं रही।
इस दौरान सुहागिनें दिनभर भूखी रहीं और चांद दिखने के बाद व्रत का पारणा किया।
इस मौके पर बहुओं को उनकी सास ने सरगी दी। सरगी के रूप में मिले भोजन को लेकर पानी पीया और बहुओं ने निर्जल व्रत की शुरुआत की। व्रत में शाम के समय शुभ मुहूर्त में चांद निकलने से पहले पूरे शिव परिवार की पूजा की। चांद निकलने के बाद महिलाओं ने चांद को छलनी से देखने के बाद अर्घ्य देकर चंद्रमा की पूजा कर पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला। साथ ही बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। इससे पहले करवा चौथ कथा सुनी और विधिपूर्वक देवी-देवताओं का भी पूजन किया।
महिलाओं ने किया हरिकीर्तन
जालोरी गेट के अंदर घांचियों का नोहरा थिएटर में महिला मंडल की ओर से हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। महिला मंडल की ओर से लक्ष्मी भाटी ने बताया कि भजन गायक पंकज जांगिड़, मंजू डागा, करण तेजवानी, राजू पालना, नीकू राणावत और पप्पू झाला ने भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today