Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 9 नवंबर 2020

घर के बाहर खड़ी कार ले उड़े बदमाश, फास्टैग के मैसेज से चोरी का पता चला

जवाहरनगर थाना क्षेत्र से बदमाश घर के बाहर खड़ी 10 लाख रुपए से अधिक कीमत की लग्जरी कार चोरी कर ले गए। कार मालिक को वारदात का पता सुबह तब पता चला, जब मोबाइल पर फास्टैग के मैसेज देखे। फरियादी की शिकायत पर जवाहर नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है‌‌।
तलवंडी निवासी संदीप खंडेलवाल पुत्र रमेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने 7 नवंबर शनिवार रात लगभग 10.30 बजे अपनी कार आरजे-20 सीएफ 7040 घर के बाहर पार्क की थी। रात उसके मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे थे। सुबह उठकर उसने मोबाइल चेक किया तो मोबाइल पर फास्टैग के मैसेज देख होश उड़ गए।

उन्हाेंने बाहर आकर देखा ताे कार गायब थी। संदीप खंडेलवाल ने बताया कि मोबाइल पर मौजूद मैसेज के अनुसार सीमलिया टोल नाके पर 1.26 बजे पर पहला, मुंडियार टोल नाके पर 2.33 बजे पर दूसरा तथा रामनगर टोल नाके पर 3.08 बजे तीसरा टोल काटे जाने का मैसेज था। इधर, सीआई रामकिशन का कहना है कि मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी हैं। जल्द कार बरामद करके बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today